CGL Full Form in Hindi – SSC CGL क्या होता है? SSC CGL Kya Hota Hai !

Dear Friends, Here we are going to discuss about CGL Full Form in Hindi, SSC CGL Kya Hota Hai. और SSC के एग्जाम में इसका क्या महत्व है SSC CGL के बारे में इस पोस्ट में हमें जानकारी करेंगे और जानेंगे कि हम SSC CGL की अच्छी तैयारी कैसे कर सकते हैं जैसा कि मैंने पिछले आर्टिकल में बताया SSC क्या है आप उसे पढ़ सकते हैं और SSC को समझने के बाद SSC CGL को समझना भी बहुत जरूरी है तो आईए जानते हैं.

#1. CGL Full Form in Hindi: SSC CGL क्या होता है

SSC की Full Form स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होती है और यहां पर सीजीएल की फुल फॉर्म कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level) एग्जाम से हैं CGL का एग्जाम Graduate Level के आवेदकों के लिए होता है अगर कोई व्यक्ति Graduate है और वह SSC में सरकारी नौकरी पाना चाहता है तो वह SSC CGL की Vacancy निकलने पर Apply कर सकता है और उसका Exam दे सकता है SSC CGL केंद्रीय सरकार और इसके विभिन्न विभागों मैं रिक्त पदों की भर्ती के लिए स्नातक स्तर पर भर्ती की जाती है यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है |

Click Here for SSC CGL Full Form in English

क्या मैं इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकता हूं?

SSC CGL एग्जाम मैं भाग लेने के लिए आपको कम से कम स्नातक की डिग्री होना जरूरी है जो कि एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए इससे कम के लिए आप SSC CGL के योग्य नहीं है| आपकी उम्र 18 साल से लेकर 27 साल बीच में है तो आप आवेदन कर सकते हैं रिजर्वेशन कैटेगरी के लिए अलग से उम्र Relaxation दिया जाएगा

एसएससी CGL के लिए कैसे आवेदन करूँ ?

SSC CGL मैं आपको आवेदन करने से पहले SSC की Official Website पर नोटिफिकेशन को देखना होगा SSC जब वह अपने रिक्त पदों की भर्ती के लिए Application Process स्टार्ट करेगा तब आप SSC CGL में अप्लाई कर सकते हैं Official नोटिफिकेशन के लिए आप नीचे दिए गए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं

वेबसाइट पर आपको फॉर्म फिल करना पड़ेगा जिसमें आपको अपने फोटोग्राफ और सिग्नेचर ऑनलाइन Fill करने होंगे और जो एप्लीकेशन फीस है उसको जमा कराना होगा कुछ दिन बाद आपको एडमिट कार्ड  इस वेबसाइट पर मिल जाएगा जिससे आप परीक्षा में बैठ सकते हैं

आप लोगों ने जाना एसएससी सीजीएल ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा होती है जोकि केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अपनाई जाती है अब हम आपको बताएंगे कि इसका एग्जाम पैटर्न कैसा होता है कैसे सवाल इसके एग्जाम में आते हैं

हम इस एग्जाम को चार भागों में बांट है

  1. Combined Graduate Level ( Tier 1 )
  2. Combined Graduate Level (Tier-2)
  3. Descriptive Test (Tier-3) ( निबंध )
  4. Skills Test ( अगर जरुरी हो तो )

एसएससी CGL में किसी भी प्रकार का कोई इंटरव्यू नही होता !

इसमें हम आपको बताते है की किस किस भाग में किस तरह के प्रश्नों को पूछा जाता है !

 

Combined Graduate Level ( Tier 1 )

इस एग्जाम पार्ट में स्टूडेंट्स को 100 नंबर का पेपर आता है जिसमे General Intelligence और रीजनिंग के 25 ( 50 नंबर )प्रश्न आते है | Quantitative Aptitude (मात्रात्मक रूझान) के 25 ( 50 नंबर )प्रश्न आते है|

English Comprehension ( अंग्रेजी समझ ) 25 (50 नंबर)प्रश्न और General Awareness (सामान्य जागरूकता) के 25 (50 नंबर) प्रश्न आते है|

इस पार्ट के लिए 1 घंटे का समय मिलता है

Combined Graduate Level (Tier-2)

इस एग्जाम में Quantitative Ability (मात्रात्मक क्षमता) के 100 प्रश्न पूछा जाता है और इंग्लिश लैंग्वेज के भी 100 सवाल पेपर में आते है |

Descriptive Test (Tier-3)

इस पार्ट में हिंदी और इंग्लिश भाषा का परिपूर्ण टेस्ट लिया जाता है जिसमे स्टूडेंट को पेन और पेपर की मदद से निबंध लिखने और लैटर लिखने के लिए होता है|

Click Here for SSC CGL Full Form in English

Click Here for SSC CGL Exam Pattern

#4. SSC CGL Full Form in Hindi: Application Fee

  • Candidates can submit fee thru SBI challan/net banking and debit/credit card.
  • Candidates need to pay an application fee of Rs. 100.
  • Female, SC/ST, Physically Handicapped, and Ex-Servicemen candidates no need to pay any application fee.

Payment of SSC CGL 2018 Application Fee:

Candidates can pay the application fee online though SBI net banking or cash through SBI bank challan.

#5. SSC CGL Full Form in Hindi: Important Links

Click on the below links to watch GA questions and answers.

Are you preparing for Upcoming SSC CGL?

MUST WATCH THIS VIDEO. Click Here Now.

FREE MOCK TEST FOR SSC CGL. CLICK HERE

We hope you find this article helpful for your preparation and application process. Do Comment below to ask your doubts!

One thought on “CGL Full Form in Hindi – SSC CGL क्या होता है? SSC CGL Kya Hota Hai !

  • February 24, 2021 at 7:36 pm
    Permalink

    Nice job bhai, bahut aache se explain kiya hai,

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.