SSC CHSL Full Form in Hindi 2017- Details Application, Syllabus एसएससी सिलेबस in Hindi

Dear Friends, SSC CHSL FULL FORM in hindi 2017: SSC (Staff Selection Commission) conducts SSC Combined Higher Secondary (10+2) Exam every year to recruit eligible candidates for the post of Lower Division Clerk (LDC) and Data Entry Operators (DEO). FULL FORM OF CHSL is Combined Higher Secondary Level and CHSL is the top level examinations in India conducted by SSC. The examination is divided into 2 parts- Part I held from 4 to 26 March 2018 while part II on 8th July 2018. The successful candidates of part I will be called to attend part II.

SSC CHSL Full Form in Hindi 2017 Notification

SSC CHSL 2017 (10+2) Tier-1 examination official notification has released.

The posts offered by SSC CHSL FULL FORM in Hindi 2017

  • DEO (Data Entry Officers)- 02
  • LDC (Lower Division Clerk)- 898
  • Postal Assistant / Sorting Assistant –2359
  • Data Entry Operator “Grade-A” – Nill

SSC CHSL FULL FORM in Hindi 2017 Important Dates

Publication of official notification18th November 2017
Commencement of application process18th November 2017
Last date of application process18th December 2017
Last date for payment of application fee online18th December 2017
Last date for payment of application fee offlineDecember 2017
Downloading of admit cardFebruary 2018
Examination date (SSC CHSL 2017)4th to 26th March 2018
Results declaration of part I examinationMay 2018
Examination date of part II08 July 2018
Final merit listJuly 2018

Number of Vacancy Post wise

Postal Assistant / Sorting Assistant2359
Lower Division Clerk (LDC)898
Data Entry Operator2
Data Entry Operator Grade ANil

SSC CHSL Syllabus एसएससी सिलेबस in Hindi

SSC CHSL Syllabus in Hindi एसएससी CHSL परीक्षा सिलेबस का विवरण:

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) SSC CHSL संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10 + 2) परीक्षा (exam) पाठ्यक्रम (syllabus) का विवरण हिंदी में (in Hindi) नीचे दिया जा रहा है …

ssc chsl full form in hindi: Tier 1 की परीक्षा का सिलेबस

टियर 1 परीक्षा Computer based Written परीक्षा है. यह एक objective type की परीक्षा है. जिसका सिलेबस निम्नवत् है –

TIER 1 एसएससी का पाठ्यक्रम Syllabus of SSC CHSL Exam – Total 200 Marks, 75 Minutes Time

1. सामान्य बुद्धि (General Intelligence) SSC Syllabus: 25 Questions, 50 Maximum Marks

इसके अंतर्गत verbal और non-verbal दोनों प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। इसमें पूछे गए सवाल (questions) इनसे सम्बन्धित होंगे— सिमेंटिक सादृश्य (Semantic Analogy), प्रतीकात्मक संचालन, प्रतीकात्मक / सांख्यिक सादृश्य, रुझान, वेन आरेख, Figural सादृश्य, space उन्मुखता, सिमेंटिक वर्गीकरण, प्रतीकात्मक / सांख्यिक वर्गीकरण, ड्राइंग निष्कर्ष, Figural वर्गीकरण, छिद्रित छेद / पैटर्न मोड़ना और खोलना,  सिमेंटिक शृंखला, Figural पैटर्न – मोड़ना और पूरा करना, संख्या शृंखला (Number Series), एंबेडेड आंकड़े, Figural शृंखला, आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान, भावनात्मक बोध (Emotional Intelligence), शब्द निर्माण, सामाजिक बोध, कोडिंग और डि-कोडिंग, अन्य उप विषय यदि हों तो, संख्यात्मक संचालन।

 

2. अंग्रेजी भाषा (English Language) Syllabus of SSC: 25 Questions, 50 Maximum Marks

गलती ढूँढना, रिक्त स्थान भरना, पर्यायवाची/समानार्थक, विलोमार्थक, वर्तनी / वर्तनी में गलती निकालना, मुहावरे और वाक्यांश, शब्द प्रतिस्थापन, वाक्य में सुधार, क्रियाओं के कर्म और कर्तृ वाच्य, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कथन को आपस में बदलना, वाक्य के अंशों को आगे-पीछे करना, किसी अनुच्छेद में वाक्यों की फेरबदल, Cloze पैसेज, अनुच्छेद का कॉम्प्रिहेंशन। 

3. संख्यात्मक ज्ञान (Quantitative Aptitude) Syllabus: 25 Questions, 50 Maximum Marks

गणित (Arithmetic)

नंबर सिस्टम (Number System): पूर्णांक, दशमलव और भिन्न संख्याओं की संगणना, संख्याओं के बीच रिश्ता, आधारभूत अंकगणितीय ऑपरेशन: प्रतिशत, अनुपात और proportion, वर्ग मूल, औसत, ब्याज (सरल और मिश्रित), लाभ और हानि, डिस्काउंट, साझेदारी व्यवसाय, मिश्रण और मिलान, समय और दूरी, समय और कार्य (Percentages, Ratio and Proportion, Square roots, Averages, Interest (Simple and Compound), Profit and Loss, Discount, Partnership Business, Mixture and Alligation, Time and distance, Time and work)

बीजगणित (Algebra): स्कूल बीजगणित और प्राथमिक surds (केवल सरल समस्याएँ) तथा रैखिक सूत्रों के ग्राफ।

रेखागणित (Geometry): प्राथमिक ज्यामितीय आँकड़ों और तथ्यों का  परिचय: त्रिभुज और इसके विविध केन्द्र, त्रिकोणों की अनुरूपता और समानता, वृत्त और उसके chords, तिर्यक् रेखा, दो या दो से अधिक वृत्तों के chords से संलग्न कोण.

क्षेत्रमिति (Mensuration): त्रिभुज, quadrilaterals, नियमित बहुभुज, वृत्त, सही त्रिपार्श्व, सही वृत्त शंकु, सही वृत्त परिवलय, गोलक, गोलार्द्ध, आयताकार parallelepiped, नियमित सही पिरामिड एवं त्रिकोणात्मक अथवा वर्गाकार आधार।

त्रिकोणमिति (Trigonometry): त्रिकोणमिति, त्रिकोणमितीय अनुपात, पूरक कोण, ऊंचाई और दूरी (केवल सरल समस्याएँ) sin20 + Cos20 = 1 आदि जैसे मानक पहचान.

सांख्यिकीय चार्ट (Statistical Charts): सारणी और ग्राफ का उपयोग: हिस्टोग्राम, आवृत्ति बहुभुज, बार-आरेख, पाई चार्ट.

4. सामान्य ज्ञान SSC (General Awareness) Syllabus: 25 Questions, 50 Maximum Marks

उम्मीदवारों के आस-पास के वातावरण के प्रति उनके सामान्य ज्ञान तथा समाज में इसके प्रयोग की परीक्षा लेने के उद्देश्य से प्रश्नों (questions) को निर्धारित किया जाता है. साथ ही ऐसे भी प्रश्न दिए जाते हैं जिनसे कि उन समकालीन घटनाओं और रोजमर्रा दिखाई पड़ने वाले एवं अनुभव किये जाने वाले विषयों के वैज्ञानिक पहलुओं के बारे में उम्मीदवार की जानकारी की जाँच हो सके, जो एक पढ़े-लिखे व्यक्ति को पता होना चाहिए.

परीक्षा में भारत और इसके पडोसी देशों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे, विशेषकर उनके इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य नीति और वैज्ञानिक अनुसंधान (History, Culture, Geography, Economic Scene, General policy and scientific research) के संबंध में.

 

SSC CHSL full form in hindi: Tier 2 की परीक्षा का सिलेबस

CHSL 2016 का टियर 2 पेपर 100 नम्बरों descriptive paper होगा जो पेन और पेपर से दिया जाएगा. इस पेपर की समयावधि 1 घंटे की होगी. इस पेपर का उद्देश्य है परीक्षार्थियों के लेखन कौशल का मूल्यांकन करना, जो सरकारी नौकरियों में आवश्यक होता है. इस पेपर में परीक्षार्थी को 200-250 शब्दों का एक लेख एवं 150-200 शब्दों का पत्र अथवा आवेदन लिखने को कहा जाएगा. टियर 2 के लिए निर्धारित न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 33% है. Tier 2 में लाये गए नंबर मेरिट तैयार करने के समय जोड़े जायेंगे. इस पेपर को या तो हिंदी अथवा इंग्लिश में लिखना होगा. यदि कोई परीक्षार्थी यह पेपर अंग्रेजी और हिंदी मिलाकर लिखता है तो उसकी कॉपी नहीं जाँची जायेगी.

SSC CHSL full form in hindi: Tier 3 की परीक्षा का सिलेबस

पहले की तरह इस परीक्षा का Tier 3 कौशल टाइपिंग जाँच से ही सम्बन्धित होगा. यह दोनों qualifying प्रकृति के होंगे. स्मरण रहे कि मेरिट में मात्र Tier 1 और Tier 2 के ही नंबर जोड़े जायेंगे.

 

नोट-1: (VH candidates) उन 40% और उससे अधिक अन्धता से पीड़ित उम्मीदवारों के लिए, जिन्होनें लेखन करने वाले व्यक्ति को लगाने का विकल्प चुना है उनके लिए सामान्य बोध और तार्किक/सांख्यिक ज्ञान से सम्बंधित मैप / रेखांकन / चित्र / सांख्यिकीय डेटा (Maps/Graphs/Diagrams/Statistical Data in the General Intelligence & Reasoning / Quantitative Aptitude) का कोई घटक नहीं होगा.

 

Official website for SSC is ssc.nic.in

Official Website

SSC CHSL 2017 Expected Cut off Marks

SSC CHSL 2016 Cut off Marks

Click Here FOR: SSC CHSL 2015 Cut off Marks

Click Here FOR : full form of CHSL – Exam Pattern

CLICK Here FOR : CHSL Important Books

Click on the below links for SSC CGL :

Expected and Previous Years SSC CGL Cut Off for Tier I 2017

SSC CGL Questions and Answers: 5th August 2017Tier I Exam (All Shift)

SSC CGL Questions and Answers: 6th August 2017 Tier I Exam (All Shift)

SSC CGL Question and Answers: 8th August 2017 Tier I Exam ( All Shift)

SSC CGL Question and Answers: 9th August 2017 Tier I Exam ( All Shift)

SSC CGL Answer Key Guide 2017 for Tier I Exam (All Days & All Shifts)

We hope you find this article helpful for your preparation and application process. Do Comment below to ask your doubts!

Leave a Reply

Your email address will not be published.